Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबंदीरक्षक भर्ती:साक्षात्कार छुटने पर भटके अभ्यर्थी

बंदीरक्षक भर्ती:साक्षात्कार छुटने पर भटके अभ्यर्थी

jel adhikshkफर्रुखाबाद: बीते 23 जून से केन्द्रीय कारागार में चल रही बंदी रक्षक भर्ती प्रक्रिय में जो अभ्यर्थी बुलाबा पत्र मिलने के बाद भी नियति तिथि पर नही आ पाये वह गुरुवार को भटकते रहे| बाद में उन्होंने जेल अधीक्षक को घेरा|

केन्द्रीय कारागार परिसर में सुबह गुरुवार सुबह से ही अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया था| कई अभ्यर्थीयो का बीती तिथियों में साक्षात्कार होना था| लेकिन विलम्ब से काल लेटर आने से उसका साक्षात्कार झूट गया| अभ्यर्थी पुरे दिन भटकते रहे| शाम को अभ्यर्थीयो ने जेल अधीक्षक को घेरा|वरिष्ट जेल अधीक्षक वीपी त्रिपाठी ने बताया की जो अभ्यर्थी साक्षात्कार देने कारागार द्वारा दी गयी तिथि पर उपस्थित नही हुये उन्हें अगस्त में किसी तिथि म बुलाकर साक्षात्कार लिया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments