फर्रुखाबाद:उधार लिये हुये रुपये ना लौटने के मामले में तत्कालीन इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबन्धक को अदालत ने तलब किया है| उनके ऊपर लाखो रुपये हड़प लेने का आरोप लगा है|
शहर क्षेत्र के नया कोटा पर्चा निवासी विपुल शंकर दुबे ने अदालत में दिये गये निवेदन पत्र में कहा है की तत्कालीन इलाहाबाद बैंक चौक के शाखा प्रबन्धक विष्णु कुमार जिंदल ने 31 मार्च को 2011 में उनके साढ़े तीन लाख रूपये उधार लिये थे| दो साल बाद रुपये वापस करने का वादा किया गया था| लकिन तय समय के बाद भी जब रुपये वापस नही किये तो तगादा किया| शाखा प्रबन्धक ने कहा की पत्नी की तबियत खराब है आगे दे देगे| लेकिन उन्होंने रुपये नही लौटाये| पुन: पैसे मांगने पर भद्दी-भद्दी गाली देकर भगा दिया | मामले में पैरवी अधिवक्ता दीपक दुबे ने की| अदालत ने शाखा प्रबन्धक को 22 जुलाई को कोर्ट में तलब किया है|
इलाहाबाद बैक का शाखा प्रबन्धक कोर्ट में तलब
RELATED ARTICLES