Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदबंगों का विधवा के मकान पर कब्जा करने का प्रयास

दबंगों का विधवा के मकान पर कब्जा करने का प्रयास

फर्रुखाबाद: दबंग ग्रामीण कोतवाली के ग्राम धन्सुआ नलकूप कालोनी के निकट रहने वाले स्वर्गीय लक्ष्मी नरायण शर्मा की पत्नी रानी के मकान पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं|

रानी अपने पुत्र सचिन के साथ रहकर सिलाई करके गुजारा करती है| बीते दिनों जब महिला बाहर गई हुयी थी तो गाँव के दबंग मनोज कुमार कटियार, अतुल कुमार कटियार, देवेन्द्र, अनुराग आदि ने जीर्ण-शीर्ण मकान को ध्वस्त कर कब्जा करने का प्रयास किया| गाँव के सभ्रांत लोगों के हस्तक्षेप के कारण मकान पर कब्जा नहीं हो सका|

रानी ने पुलिस अधीक्षक व सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत की है कि दबंग मकान पर कब्जा करने के लिए प्रयासरत हैं| मकान बनाने के लिए निर्माण सामिग्री जब्त कर ली गयी है| कोतवाली के दरोगा एस के भारद्वाज ने मामले की जांच-पड़ताल की| उधर कब्जेदार चाहते हैं कि रानी कुछ रुपये लेकर चली जाए और वह लोग मकान पर कब्जा कर लें|

समाजसेवी सुलक्षणा सिंह रानी की पैरवी में कोतवाली पहुँची| उन्होंने रानी को मदद करने का भरोषा दिलाया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments