Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedराशन की कालावाजारी करने वाले कोटेदार की शिकायत

राशन की कालावाजारी करने वाले कोटेदार की शिकायत

फर्रुखाबाद: ब्लाक नवाबगंज ग्राम पंचायत अचरिया बाकरपुर के बाशिंदे कोटेदार से काफी त्रस्त हैं| आज प्रधान इन्द्रेश कुमारी के पति, ग्राम पंचायत सदस्य आदि ग्रामीणों ने मुख्यालय जाकर जिलाधिकारी से कोटेदार की शिकायत की| डीएम मिनिस्ती एस ने ग्रामीणों को कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया|

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार शीशराम राशन की खुलेआम कालावाजारी करता है| घटिया चावल बाजार से लाकर बांटता है जिसको जानवर भी न खाएं| आरोप लगाया गया कि कोटेदार ने बीते तीन माह से राशन नहीं बांटा दिसंबर में गेंहूं व चावल के वितरण के दौरान मिट्टी तेल व चीनी की भी प्रविष्ट कर दी|

ग्रामीणों ने बताया कि १० दिसंबर को ब्लाक में आयोजित क्रषक गोष्ठी के दौरान घटिया चावल वीडीओ को दिखाया गया| वीडीओ ने फोन पर कोटेदार से बात की तो कोटेदार ने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया| कोटेदार ने ही जिलाधिकारी से शिकायत करने की सलाह दी| ग्रामीण घटिया चावल को भी साथ लेकर गए थे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments