Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबेरहम बाप ने बच्चे को पीटकर मार डाला

बेरहम बाप ने बच्चे को पीटकर मार डाला

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज के ग्राम भमौआ निवासी नरेन्द्र जाटव ने अपने ३ साल के एकमात्र बेटे दीपक को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई| इस बात से गुस्साए लोगों ने नरेन्द्र के परिजनों के साथ बदसलूकी कर मारपीट की|

कोतवाली फतेहगढ़ मोहल्ला नवदिया निवासी सत्यप्रकाश की पुत्री बसन्ती ने अपने पुत्र को मार डालने के मामले में ग्राम भमौआ निवासी पति नरेन्द्र, सास आशा देवी, देवर धर्मेन्द्र व जेठ रवींद्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई| बसन्ती का ५ वर्ष पूर्व नरेन्द्र से विवाह हुआ था उसके ४ वर्ष की पुत्री कंचन व २ वर्ष की पुत्री आकांक्षा है| एकमात्र पुत्र के मर जाने के गम में बसन्ती का रोते-रोते बुरा हाल हो गया|

पप्पू ने आरोप लगाया कि बहनोई नरेन्द्र दहेज़ में ५० हजार रुपये की मांग को लेकर बहन बसन्ती को प्रताड़ित करते थे| वह बीते दिन बहन को पीट रहे थे उसी दौरान बीच में आ जाने पर दीपक पिटाई से घायल हो गया| बहन घायल बेटे को लेकर मेरे यहाँ इलाज कराने आई तो उसकी मौत हो गई|

कोटेदार आशा देवी ने आरोप लगाया कि मै अपने बेटे व गाँव के लोगों के साथ रात में नरेन्द्र के ससुराल गई तो वहां पप्पू आदि ने गाली-गलौज कर पथराव किया| बहू बसन्ती ने मारने के लिए चप्पल दिखाई| दीपक की मौत गला घोंटू बीमारी से हुई है न कि पिटाई से|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments