कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुए अनिल मिश्रा

Uncategorized

vijy bhadur palफर्रुखाबाद: कभी पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के आगे पीछे घूमने वाले अनिल मिश्रा ने रविवार को कांग्रेस छोड़ समाजवादी पार्टी का झंडा पकड़ लिया| उन्होंने मंत्री विजय बहादुर पाल के सामने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली|

समाजवादी पार्टी कार्यालय में पंहुचे माध्मिक शिक्षा मंत्री विजय बहादुर पाल व सतीश दीक्षित के सामने अनिल मिश्रा ने सपा की सदस्यता ली| उनके साथ साथ उनके और कई समर्थक भी सपा में शामिल हुये| इस दौरान माध्मिक शिक्षा मंत्री सभी सपा कार्यकर्ताओ को पार्टी के अनुशासन को बनाये रखने की बात कही उन्होंने पत्रकार जगेन्द्र सिंह हत्या कांड पर बोलते हुये कहा की जाँच में दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी| उन्होंने कहा की मृतक का वयान ही बहुत बड़ा सबूत होता है लेकिन जाँच चल रही है जाँच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा| सपा जिलाध्यक्ष ने कहा की का कांग्रेस का अनिल मिश्रा के रूप में बहुत बड़ा विकेट गिराया है| कुछ दिन बाद एक और बड़ा विकेट किसी दूसरी पार्टी से गिराया जायेगा|
इस दौरान सतीश दीक्षित, डॉ० सुबोध यादव, असलम शेर खान,मंदीप यादव, केके यादव