फर्रुखाबाद: शहर कोतवली क्षेत्र के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी राजेश्वर जाटव के 24 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के पेशाब के रास्ते पट्टी निकली तो हडकंप मंच गया| चिकित्सक ने बाद में आपरेशन कर तकरीबन कर तकरीबन एक मीटर लम्बी पट्टी निकाली| जिसके बाद मरीज ने राहत की साँस ली|
मरीज अमित कुमार के मौसा विमल कुमार ने बताया की बीते 18 नबम्बर 2013 को पेशाब की थैली में दर्द की शिकायत पर आवास विकास स्थित साई नर्सिंग होम में भर्ती किया था| 19 नबम्बर को अस्पताल में पेशाब की थैली का आपरेशन किया गया और पथरी निकाल दी गयी| लेकिन दर्द कम होने की जगह बढ़ और गया| जिसके बाद मरीज की इस भरोसे के साथ छुट्टी कर दी गयी की दवा खिलाने के बाद कुछ दिन में दर्द ठीक हो जायेगा| लेकिन कोई मरीज को कोई आराम नही मिला| तो उसका परिवार पहले जनपद में और उसके बाद बड़े शहरों में इलाज कराता रहा लेकिन कोई आराम नही मिला|
बीती रात तकरीबन तीन बजे तेज दर्द होने पर मरीज को लेकर परिजन आवास विकास स्थित प्रयाग नारायण अस्पताल पंहुचे| डॉ० अरविन्द गुप्ता ने परिक्षण के दौरान पाया की मरीज के पेशाब की थैली में पट्टी है| जिसके बाद शनिवार दोपहर उसका आपरेशन कर चिकित्सक ने तकरीबन एक मीटर लम्बी पट्टी उसकी पेशाब की थैली से निकाली तो मरीज ने राहत की साँस ली है| परिजन साई नर्सिंग होम के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी कर रहे है|