शहीद सैनिक के परिवारवालों को 20-20 लाख देगी यूपी सरकार

Uncategorized

CM AKHILESHलखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार मणिपुर में बुधवार को एक हमले में शहीद उत्तर प्रदेश के दो सैनिक के परिवारों को सहायता राशि देगी। उत्तर प्रदेश सरकार इनके परिवार को 20-20 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज इसकी घोषणा की। मणिपुर में गश्ती दल के ऊपर हमले में 16 सैनिक शहीद हो गये थे। इनमें से नोएडा के जेवर के जगवीर सिंह तथा फैजाबाद के रामप्रसाद यादव भी थे। मुख्यमंत्री ने नोएडा तथा फैजाबाद के डीएम को इनके परिवार के लोगों को बीस-बीस लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है।