Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedआलू 70 रुपये सस्ता, 301 रुपये कुंटल में बिका

आलू 70 रुपये सस्ता, 301 रुपये कुंटल में बिका

फर्रुखाबाद: एशिया की सबसे बड़ी आलू मंडी सातनपुर में आज आलू अचानक ७० रुपये गिरकर ३०१ रुपये प्रति कुंटल के भाव में बिका| आलू के भाव में काफी गिरावट होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई|

सातनपुर मंडी में आज आलू का भाव ३०१ रुपये प्रति कुंटल खोले जाने की जानकारी होने पर व्यापारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई| व्यापारियों के अलावा छुट भैये दुकानदारों ने जमकर आलू की खरीददारी की| किसानों के चेहरों पर आलू के भाव गिरने की पीड़ा साफ़ दिखाई दी|

बीते दिन आलू ३७१ रुपये प्रति कुंटल तथा १ सप्ताह पूर्व ६०० रुपये के भाव में आलू बिका था| तब किसानो को आलू की फसल में मुनाफ़ा था| अब करीब आधी कीमत रह जाने के कारण मुश्किल से आलू फसल की लागत निकल पा रही है| गेंहूं फसल की बुबाई करने के कारण अब किसानों में जल्द से जल्द आलू खोदने की होड़ लगेगी| ऐसी स्थित में आलू के भाव में और गिरावट आने की उम्मीद की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments