कारखाने में आग से कार,जरनेटर,ट्रेक्टर सहित लाखो का सामान जला

Uncategorized

shmsabad aagफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) बीती रात कार चालू करते समय अचानक उसकी गैस किट में लगी आग ने इतना विकराल रूप ले किया की पूरा कारखाना ही जलाकर राख कर दिया| आग लगने से उसमे खड़ा ट्रेक्टर, बाइक, तीन जरनेटर, कार व नकदी आदि भी जलकर राख हो गये|

थाना क्षेत्र के फैजबाग रोड पर हरिओम शर्मा पुत्र उमाकांत शर्मा का वर्कशाप है| बीती रात हरिओम कारखाने में खड़ी अपनी वैगनआर कार को चालू कर रहे थे तभी अचानक उसकी गैस किट में आग लग गयी| कार में लगी आग बुझाने में वर्कशाप मालिक हरिओम शर्मा बुरी तरह झुलस गये| कुछ देर बाद कार में तेज धमाका हुआ और उसने पास खड़े ट्रेक्टर को भी अपनी चपेट में ले लिया| कुछ देर बाद ही ट्रेक्टर के डीजल टैंक में भी आग लग गयी| जिससे ट्रेक्टर भी धू-धू कर जलने लगा| देखते हो देखते पूरे कारखाने में आग फ़ैल गयी| जिसमे एक हीरोहांडा बाइक, दो ट्रक के टायर, 45 हजार रुपये नकद, तीन जरनेटर, एक प्रेस मशीन जल गये| पीड़ित के अनुसार तकरीबन 18 लाख रूपये का नुकसान हुआ है| जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया| घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गयी|