विश्वकर्मा मन्दिर की तिजोरी से दान की रकम चोरी

Uncategorized

chori copyफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मिशन स्कूल सामने बने विश्वकर्मा मन्दिर का तिजोरी तोड़कर हजारो रुपये की नकदी चोरी हो गयी| सुबह मन्दिर पंहुचे पुजारी को चोरी की जानकारी हुई|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर निवासी पुजारी सियाराम वर्षो से मन्दिर में पूजा पाठ आदि करते है| शुक्रवार को सुबह वह रोज की भांति मन्दिर खोलने के लिये पंहुचे| तो मन्दिर के मुख्य द्वार का ताला टुटा हुआ था| अन्दर जाकर देखा तो मुख्य गेट के पास रखा दानपात्र का भी ताला टूटा हुआ था| चोरो ने मन्दिर के अन्दर का गेट खोलकर मन्दिर के आश्रम में घुस गये| मौका देखकर आश्रम के अन्दर का कमरे का ताला तोड़ दिया| लेकिन कमरे के अन्दर कोई खास चोरी नही की| पुजारी ने चोरी की सूचना प्रबन्धक ओमप्रकाश निवासी इस्माइलगंजसानी व अध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा को जानकारी दी| कुछ समय बाद पुलिस ने भी मौके पर पंहुचकर जाँच की| पुजारी सियाराम ने बताया की के दान पात्र में लगभग पांच हजार रुपये है रुपये थे| पुलिस मामले की जाँच में जुटी है|