ग्राम पंचायत सचिवो के तबादले निरस्त

Uncategorized

dm 9फर्रुखाबाद : बीते कई दिनों से पूरे जनपद के ग्राम प्रधानो ने ग्राम पंचायत अधिकारियों के तबादलों को लेकर विरोध कर रहे है| जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने 80 ग्राम पंचायत अधिकारियों की न्याय पंचायतवार की गयी तैनाती के आदेश निरस्त कर दिये हैं। डीपीआरओ से रिक्त

बीते पांच दिन पूर्व ही जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारियों की तैनाती में एकरूपता के लिये स्थानांतरण किये थे| जिसका जिले भर के प्रधानो ने व्लाको व विकास भवन में जमकर विरोध किया था| बीते दिन भोजपुर विधायक जमालुद्दीन व व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने विकास भवन में ताला डालने के प्रयास के साथ साथ सीडीओ को ज्ञापन भी सौपा था| जिसके बाद गुरुवार को सभी स्थानात्रित किये गये सचिवो को यथावत कर दिया गया है| स्थानांतरण एनकेएस चौहान ने बताया कि पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या के रैपिड सर्वे के मद्देनजर ग्राम पंचायत अधिकारियों की तैनाती को यथावत रखने का निर्णय लिया गया है। वही सीडीओ के द्वारा जिला पंचायतीराज अधिकारी स्थानांतरण आदेश में त्रुटियों के लिये जबाब तलब भी किया गया है|