सेन्ट्रल जेल के कैदियों की आँखों का हुआ आपरेशन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल के कैदियों की आँखों का आपरेशन करवाया गया| यह सभी कैदी ३०२ केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं|

कोतवाली कायमगंज के ग्राम पपड़ी निवासी चंद्रपाल ७२ वर्ष, हरदोई के ग्राम संझारा निवासी बाबूराम ७९ वर्ष, अशोक कुमार ५८ वर्षीय निवासी जिला कन्नौज के ग्राम बेहटा, इटावा निवासी सोबरन सिंह ७७ वर्ष, कानपुर नगर के ग्राम करौती निवासी ईश्वरदीन उम्र ८० साल व ऐटा जनपद के ग्राम मिर्जापुर निवासी केहरी ६८ वर्ष कैदियों का आज शाम लोहिया अस्पताल में आँखों का सफल आपरेशन किया गया|

( उदय यादव की रिपोर्ट )