भूकंप के भय से स्कूल बंद करने को लेकर असमंजस!

Uncategorized

bsaफर्रुखाबाद:जनपद में आये भूकंप के मामूली झटको से बेसिक स्कूलो को बंद करने को लेकर असमंजस की स्थित बनी हुई है| अध्यापको में विधालय बंद करने व खोलने को लेकर भी संशयकी स्थित है|

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुक कर आए भूकंप के झटकों के बाद एहतियात के तौर पर स्कूलों में छुट्टी करने के लिए जिलाधिकारियों को अधिकृत कर दिया है। कई जनपदों में अवकाश किये गये है| लेकिन जनपद में भूकंप की तीव्रता अधिक ना होने के कारण विधालयो के अवकाश नही हुये है|

जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने जेएनआई को बताया की उनको ना ही प्रदेश से कोई निर्देश प्राप्त हुआ है और ना ही उन्होंने छुट्टी करने के कोई निर्देश दिये है|