Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedब्रेकिंग न्यूज: कार की टक्कर से दरोगा की मौत

ब्रेकिंग न्यूज: कार की टक्कर से दरोगा की मौत

si-dyaa-shnakrफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के रखा रोड स्थित कास्तकार कोल्ड के निकट साईकिल से जा रहे दरोगा दया शंकर को कार सबार ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे दरोगा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी|

पुलिस अधीक्षक कन्नौज के कार्यालय में तैनात दया शंकर पदोन्नति पर सिपाही से दरोगा बने थे| वर्तमान में उनका परिवार पुलिस लाइन फतेहगढ़ में ही रह रहा था| रविवार को वह शाम तकरीबन आठ बजे रखा रोड से होकर घर जा रहे थे| तभी उनको कास्तकार कोल्ड के निकट तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी| सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और उनके शव को लोहिया अस्पताल भिजवाया| कुछ देर बाद ही उनकी पत्नी सवित्री देवी परिजनों के साथ लोहिया अस्पताल पंहुच गयी| परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया| परिजन पहले उन्हें निजी नर्सिंग होम में भी ले गये | बाद में शव को फिर लोहिया अस्पताल ले आये|
दया शंकर पूर्व में पुलिस लाइन फतेहगढ़ में विशेष जाँच प्रकोष्ठ में भी तैनात रह चुके थे| वह मूल रूप से फिरोजाबाद के सजैती जसराना के निवासी थे| उनके दो पुत्र व तीन बेटियाँ है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments