Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedमारपीट व फायरिंग से दहशत

मारपीट व फायरिंग से दहशत

GOLI 1फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला सूफी खां के निकट मामूली विवाद में जमकर मारपीट व फायरिंग हो गयी| दो समुदाय के बीच विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची| तब तक आरोपी फरार हो गये थे|
थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी जान अली निवासी श्याम सिंह चौहान अपने पुत्र कृपा शंकर के साथ बाइक से दाना लेकर घर वापस जा रहे थे| तभी मोहल्ला सफी खां के निकट बड़े ब्रेकर से टकराकर पिता-पुत्र गिर गये| जिस पर श्याम सिंह ने कहा इस ब्रेकर को वह हटबा देगे| क्योंकि आये दिन इस ब्रेकर से लोग गिरते रहते है| टी तभी इस बात का मोहल्ला के कुछ लोगो ने विरोध कर दिया| जिस पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया| देखते ही देखते मोहल्ला सूफी खां के लोग मौके पर एकत्रित हो गये और पिता पुत्र को जमकर पीट दिया| कुछ लोगो ने पिता-पुत्र को गोली मारने की नियत से फायर झोक दिया|
दो समुदायों के विवाद की सूचना पर तत्काल थाने का फ़ोर्स मौके पर पंहुचा| लेकिन आरोपी फरार हो गये| घटना में कुछ लोग घायल भी हुये है| जिनका पुलिस मेडिकल करा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments