Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedआईएमए को यूपीपीएमएसए ने दिया समर्थन

आईएमए को यूपीपीएमएसए ने दिया समर्थन

dr vipul, chtvaal, arvind, keemफर्रुखाबाद: अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे आईएमए को यूपीपीएमएसए ने अपना समर्थन दे दिया| लोहिया अस्पताल के सभी चिकित्सको ने काली पट्टी बांध कर काम किया|

आईएमए के अध्यक्ष डॉ० आर के चटवाल ने आवास विकास स्थित एक निजी चिकित्सालय में प्रेस वार्ता के दौरान लम्बी लडाई लड़ने का एलान किया| उन्होने कहा की इलाहाबाद के चिकित्सक रोहित गुप्ता पर अमला करने वाले अपराधिक मामलों में रिहा हो चुके है| क्योंकि पुलिस ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट व आईपीसी की धारा 325 के मुकदमा दर्ज नही किया गया था| इसके साथ ही गाजीपुर के चिकित्सक डॉ० राजेश सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह पर दर्ज एफआईआर को हटाया जाये| उन्होंने कहा की कानपुर की डॉ० आरती चन्दनी का निलंबन रोका जाना चाहिए| यूपी में सरकार चिकित्सीय सेवाओ पर विभिन्य एक्ट और कानून बने है लेकिन कोई भी प्रभावी नही है| इस दौरान डॉ० विपुल अग्रवाल, डॉ० आर सिंह, डॉ० अरविन्द गुप्ता, डॉ० प्रभात गुप्ता, डॉ० केएम द्विवेदी आदि लोग मौजद रहे|

आईएमए की एक दिवसीय हड़ताल का यूपीपीएमएसए ने भी समर्थन किया है| संगठन ने लोहिया अस्पताल में एकत्रित होकर सभी ने काली पट्टी बांधकर मांगो को अपना समर्थन दिया| इस दौरान संगठन के अध्यक्ष डॉ० बी के दुबे, डॉ० अजय कुमार , डॉ० राजेश तिवारी, डॉ० बीबी पुष्कर, डॉ मनोज रत्मेले, डॉ० प्रदीप सिंह , डॉ० ब्रजेश सिंह आदि शामिल हुये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments