बीडीसी का रेट 3 लाख, ब्लाक प्रमुख दावेदार ने मैदान छोड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला पंचायत सदस्य का रेट १ करोड़ तक पहुँचाने के कारण क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भाव भी अचानक बढकर तीन लाख तक पहुँच गया| काफी महँगा चुनाव होने के कारण ब्लाक प्रमुखी करने वाले दावेदारों ने मैदान छोड़ दिया है|

जिला मुख्यालय के ब्लाक बढपुर के प्रमुख पद का चुनाव बीते साल ही काफी महँगा हो गया था| कुछ वोटों को छोड़कर ५० हजार रुपये में सदस्य की खरीदारी की गयी थी| बाद में जरूरत पड़ने पर ६०,७० हजार रुपये में भी सदस्य खरीदे गए| बीते चुनाव में ३७ वोट पाकर कोकिला देवी ब्लाक प्रमुख बनीं २४ वोट पाने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख कैलाश कटियार चुनाव हार गए थे| एक सदस्य ने वोट नहीं डाला था, बढपुर में ६२ सदस्य हैं|

बसपा नेता संजीव मिश्रा उर्फ़ बाबी की माँ सुधा रानी ने भी प्रमुखी का चुनाव लड़ा था उनको एक भी वोट नहीं मिला था| स्थित खराब हो जाने पर उन्होंने अपना भी वोट बेंच दिया था|

बीडीसी चुने जाने के बाद ब्लाक प्रमुख कोकिला देवी तथा पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत की बहू अलका राजपूत ने भी प्रमुख का चुनाव लड़ने का प्रचार किया| इसी प्रयास में उनके परिजनों ने दीवाली पर सभी सदस्यों को मिठाई भेंट की थी| कोकिला के परिवार वालों के दवाव बनाने पर उर्मिला ने बहू को चुनाव लड़ाने से मना कर दिया| कोकिला के पुत्र महावीर राजपूत व पति भैयालाल आदि ने बीते तीन दिनों तक जमकर प्रचार किया| जब सदस्य वोट देने के लिए तीन लाख रुपये माँगने लगे तो कोकिला ने चुनाव लड़ने से साफ़ मना कर दिया|

महावीर राजपूत ने बताया कि चुनाव काफी महँगा हो जाने के कारण माँ मैदान से हट गईं हैं| अब युवजन सभा के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य द्रुगपाल सिंह यादव बाबी के भाई यशपाल सिंह उर्फ़ ब्लेकी तथा बसपा के पूर्व जिलापंचायत सदस्य महेंद्र कटियार के छोटे भाई अखिलेश कटियार चुनाव मैदान में हैं|