जहानगंज थानाध्यक्ष व सिपाही से मारपीट में 30 सपा नेता फंसे

Uncategorized

Police beaten by SP Leadersफर्रुखाबाद :थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा की तहरीर पर सपा नेताओ पर मुकदमा दर्ज हो गया है। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट में अभी आरोपी सपाइयों के नाम नहीं खोले गए हैं।

जहानगंज थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि 29 अप्रैल को वह पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जनपद आगमन पर पुलिस लाइन ग्राउंड स्थित हैलीपैड से मिलेट्री चौराहा तक की ड्यूटी पर तैनात किये गये थे। अधिकारियो ने इस बीच सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये 5 हेड कांस्टेबल, 5 दरोगा,20 कांस्टेबल व डेढ़ सेक्सन पीएसी उपलब्ध करायी थी| जिसमे दो दो कांस्टेबल के साथ दो दरोगा पुलिस लाइन गेट पर लगाये गये थे| दोपहर तकरीबन दो वजे जब मुलायम सिंह यादव का फ्लीट वापस आया तो वह पुलिस लाइन के गेट पर मौजूद थे| तभी उन्हें अधिकारीयों का आदेश प्राप्त हुआ की फ्लीट में लगे वाहन ही अन्दर जायेगे| अधिकारियो का आदेश प्राप्त होने पर उन्होंने मुलायम सिंह यादव के फ्लीट के वाहन अन्दर जाते ही पुलिस लाइन का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया|

जिस पर कई सपा नेता विरोध करने लगे इसी बीच 25-30 सपा कार्यकर्ता गाड़ियों से उतरकर आए और हाथापाई पर आमादा हो गये| धक्का-मुक्की व गाली-गलौज करते हुए सरकारी कार्यों मे बाधा उत्पन्न कर दी| कुछ सपा नेता इसके बाद भी गाड़ियों को जबरन अंदर ले गये| घटना को कोतवाली में धारा 147, 332, 353 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जाँच कोतवाल अनूप तिवारी को दी गयी है|