राहुल पहुंचे अमरावती, शुरू की 15 किलोमीटर की पदयात्रा

Uncategorized

rahul_amravatiनई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह नागपुर से अमरावती पहुंच चुके हैं। कल रात ही वो हवाई जहाज से नागपुर पहुंचे थे। आज वो विदर्भ का दौरा करेंगे। राहुल विदर्भ के अमरावती जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टी से बर्बाद हुई फसल का जायजा लेंगे।

राहुल आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनो से मिलेंगे। राहुल गांधी लगभग 175 किलोमीटर की यात्रा करेंगे जिसमें सुबह आठ बजे से 15 किलोमीटर की पदयात्रा भी शामिल है जो शुरू हो चुकी है। राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका छोड़ते नहीं दिख रहे हैं। पंजाब में किसानों से मुलाकात के बाद अब राहुल विदर्भ में किसानों के बीच हैं।

जमीन अधिग्रहण का मुद्दा हो,किसानों को मुआवजे का मुद्दा हो। फसल बर्बादी हो या किसानों का कर्ज। राहुल इन दिनों किसानों के चैंपियन के तौर पर खुद को पेश कर रहे हैं। विदर्भ में किसानों से मुलाकात और पदयात्रा में शामिल होने के लिए देर शाम नागपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

नागपुर से गुरुवार तड़के राहुल गांधी गुंजी के लिए निकले। राहुल मानगांव रेलवे तहसील के गुंजी, शाहापुर, चांदपुर रेलवे तहसील के रामगांव, रजाना व तोंगलबाद गांवों का दौरा कर रहे हैं। राहुल अमरावती में 15 किलोमीटर तक पदयात्रा भी कर रहे हैं। पदयात्रा के दौरान राहुल बेमौसम बारिश, सूखा और ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों के घरों का दौरा भी कर रहे हैं। वो खुदकुशी कर चुके कई किसानों के घरवालों से भी मिल रहे हैं।

महाराष्ट्र के अमरावती में सबसे ज्यादा किसानों ने खुदकुशी की है। इस साल अबतक यहां 295 किसानों ने खुदकुशी की है। राहुल अपनी यात्रा के दौरान न सिर्फ किसानों की समस्याओं को जानने की कोशिश करेंगे। बल्कि भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की भी कोशिश करेंगे।

इसस पहले राहुल गांधी किसानों का दर्द जानने के लिए मंगलवार को ट्रेन की जनरल बोगी में बैठकर पंजाब पहुंचे थे। राहुल ने अनाज मंडियों का दौरा किया, किसानों की समस्याएं सुनीं और फिर संसद में उन्हें उठाया। छुट्टी से लौटे राहुल अब अपनी छवि बदलने की कोशिश में भी जुटे हैं तभी तो वो ट्रेन के जनरल क्लास में सफर कर रहे हैं। प्लेन के इकोनॉमी क्लास में लोगों के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं। विदर्भ दौरे के लिए राहुल ने दिल्ली से नागपुर तक प्लेन के इकोनॉमी क्लास में सफर किया।

राहुल द्वारा किसानों के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने को ऐसे समय में पार्टी को जमीन से जुड़ने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। किसानों के बीच पार्टी की पैठ बढ़ाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है जो कि खत्म हो गई है। तभी तो उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में 206 सीटों से घटकर 44 पर सिमट गई ।