भूकंप से नेपाल में भीषण तबाही, 758 की मौत!

Uncategorized

erth-kyukनई दिल्ली: नेपाल में आए भीषण भूकंप में कम से कम 758 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। भूकंप की वजह से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। कई मकान धराशायी हो गए हैं, सड़कें धंस गई हैं तथा संचार व्यवस्था को भारी क्षति पहुंची है। आधिकारिक दौरे पर थाईलैंड गए नेपाल के प्रधानमंत्री यात्रा को बीच में समाप्त कर तत्काल स्वदेश लौट रहे हैं।

नेपाल में भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न् 11.41 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 दर्ज की गई। भूकंप के ये झटके दिल्ली से गुवाहाटी और श्रीनगर से जयपुर तक महसूस किए गए। यहां तक कि भूकंप के आधे घंटे बाद तक छह झटके महसूस किए गए।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, भारत में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6 और गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई। अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल का लामजुंग रहा। लामजुंग जिला काठमांडू से लगभग 75 किलोमीटर की दूरी पर है। चीन ने तो कहा है कि भूकंप की तीव्रता 8.1 थी। काठमांडू हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण भारत से काठमांडू की उड़ान को रद्द करना पड़ा है। इस बीच इंडिगो का एक विमान वापस दिल्ली लौट गया।

अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक, भूकंप की वजह से माउंट एवरेस्ट पर हिमस्खलन हुआ है। भूकंप से काठमांडू में एक नौमंजिला इमारत धरहरा सहित कई इमारतें धराशायी हो गईं। नेपाल के शाही महल के चारों ओर की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है। झटका बेहद विनाशकारी साबित हुआ। मलबे में फंसे लोग दर्द से कराहते रहे, जबकि बचावकर्मी उन्हें बाहर निकालने के काम में लगे हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, काठमांडू में भारी संख्या में लोग घायल हुए हैं, क्योंकि यहां दर्जनों इमारतें भरभराकर गिर गई हैं।