Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबीएसएनएल कर्मचारियों की हड़ताल,इंटरनेट सेवायें ध्वस्त

बीएसएनएल कर्मचारियों की हड़ताल,इंटरनेट सेवायें ध्वस्त

BSNLफर्रुखाबाद : अपनी विभिन्य मांगो को लेकर बीएसएनएल कर्मचारियों व अधिकारियों की हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। पुरे दिन कर्मचारी कार्यालय के गेट के बाहर धरने पर बैठे रहे|

जोरदार नारेबाजी के साथ चले धरने में कर्मचारियो ने नये उपकरण की तुरंत खरीद, बीएसएनएल को घाटा करने वाली ग्रामीण सेवाओ के लिये क्षति पूर्ति की जाये,बीएसएनएल को फॉर जी सेवाओ को शूरू करने के लिये आर्थिक मदद दी बीबी एन एल का बीएसएनएल में विलय किया जाये आदि मांगे रखी| दूर संचार विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते इंटरनेट सेवायें दूसरे दिन भी ध्वस्त रहीं। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की दो दिन पूर्व सड़क खुदाई के दौरान केबिल कट गयी थी। इसके चलते एनआईसी व कोषागार में भी कामकाज प्रभावित रहा।

मुख्य लेखाधिकार अमोल दुबे, एसडीओ जागेश्वर वर्मा, जेपी नरायण, सुनील यादव, बृजेश कुमार, आलोक कुमार द्विवेदी, आरपी कश्यप, अमित कटियार, रोहित सचान, एमसी अवस्थी, एसके अग्निहोत्री आदि ने धरने पर बैठे लोगों को संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments