Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबीबी बोली,तुझे तड़पा-तड़पा के मरेंगे

बीबी बोली,तुझे तड़पा-तड़पा के मरेंगे

shrveshफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के लोहिया मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय सर्वेश पुत्र छेदीलाल गुप्ता ने बीबी लक्ष्मी कि धमकी और अदालत के चक्कर से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया| उसे लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया|
सर्वेश के अनुसार उसकी पत्नी बीते 16 वर्ष पूर्व छोड़कर चली गयी उसने दूसरा विवाह कर लिया | पत्नी के साथ उसका अदालत में दहेज उत्पीडन का मुकदमा चल रहा है| जिसमे लक्ष्मी नही जाती| अदालत मुकदमा खत्म करने के लिये कहती है और यह भी कहती है की अपनी पत्नी को भी लेकर आओ| सर्वेश के अनुसार वह अपने नये पति के साथ दिल्ली में कही रहती है| लेकिन उसका पता ठिकाना नही मालूम|

बीते दिन फर्रुखाबाद बस अड्डे पर उसकी मुलाकात पत्नी से हो गयी| सर्वेश ने लक्ष्मी से कहा की मुकदमा खत्म कर दे| जिस पर उसकी पत्नी ने जमकर विवाद कर दिया| सरे बाजार उसने पति को मुकदमे के माध्यम से तडपा-तडपा के मारने की धमकी दी और दिल्ली चली गयी| पत्नी की अभद्रता से परेशान सर्वेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया उसकी हालत बिगड़ने पर उसे लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments