Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedशिक्षको के प्रमोशन की काउंसलिंग 25 को

शिक्षको के प्रमोशन की काउंसलिंग 25 को

bsa sanjy tivariफर्रुखाबाद: शैक्षिक महासंघ के ज्ञापन के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने नगर क्षेत्र के शिक्षको के प्रमोशन के लिये तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की है| उन्होंने शिक्षिको के प्रमोशन के लिये 25 अप्रैल की तिथि निर्धारित करने के लिखित आदेश जारी कर दिये है|

संगठन के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के साथ कई शिक्षको ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर बीते तीन वर्षो से नही हो रहे शिक्षको के प्रमोशन को तत्काल किये जाने की मांग की| जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नगर क्षेत्र के तकरीबन आधा सैकड़ा शिक्षको के प्रमोशन के लिये 25 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से काउंसलिंग कराये जाने के आदेश किये| शिक्षको के प्रमोशन के आदेश होने से एक तरफ शैक्षिक महासंघ को बढ़ी सफलता मिली है| वही शिक्षको में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है|
इस नरेश चन्द्र द्विवेदी, सुखदेव दीक्षित , पी आर कश्यप, नरेन्द्र पाल सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, चमन शुक्ला आदि लोग मौजद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments