Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedरोडवेज की बस में आग लगने से नौ जिन्दा जले, दर्जनों झुलसे

रोडवेज की बस में आग लगने से नौ जिन्दा जले, दर्जनों झुलसे

amethi basअमेठी:इलाहाबाद से फैजाबाद जा रही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) की बस में अमेठी में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में दर्जनों लोग झुलस गये हैं। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही गांव के लोगों ने किसी तरह से बस की आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक विलंब हो चुका था।

इलाहाबाद से फैजाबाद जा रही फैजाबाद डिपो की एक बस में अमेठी के पीपरपुर थाना के सन्सारीपुर गांव के पास बिजली का तार छू गया। काफी नीचे लटके इस तार से बस में छू जाने से बस में आग लग गई। जब तब कोई कुछ समझता तब तक बस में काफी आग फैल गई थी। कुछ लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया तो कुछ लोग भगदड़ में बस में ही गिरकर आग की चपेट में आ गये। बस से बाहर न निकल पाने के कारण नौ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ किया। गंभीर रूप से झुलसे दर्जनों लोगों का जिला अस्पताल अमेठी में इलाज कराया जा रहा है।

मृतकों को पांच-पांच लाख का मुआवजा

जर्मनी दौरे से आज लखनऊ पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमेठी में रोडवेज बस में आग लगने से नौ लोगों की मौत पर दुख जताने के साथ मृतक के परिवारवालों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। अखिलेश यादव ने जिलाधिकारी अमेठी को यह आदेश दिया है। इसके साथ ही सीएम ने आग में झुलसे लोगों का फ्री इलाज करने का भी निर्देश दिया है। झुलसने वालों को भी 50-50 हजार रुपया प्रदान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments