Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeUncategorizedचोरी का खुलासा ना होने पर वकीलों का हंगामा

चोरी का खुलासा ना होने पर वकीलों का हंगामा

dhirendr choriफर्रुखाबाद: भाजपा नगर महामंत्री धीरेन्द्र वर्मा के चाचा राम औतार वर्मा के घर हुई चोरी का खुलासा ना होने पर तहसील के वकीलों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भेट कर जल्द खुलासा करने की मांग की|

तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मंजेश कटियार के नेतृत्व में तकरीवन एक दर्जन वकील तहसील दिवस पंहुचे उन्होंने जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान व पुलिस अधीक्षक विजय यादव को ज्ञापन सौपा| उन्होंने मांग कर कहा की चोरी का जल्द खुलासा होना चाहिए| यदि खुलासा नही हुआ तो वकील आन्दोलन करेगे| उन्होंने तहसील के बाहर नारेवाजी भी की|

भाजापा नेता धीरेन्द्र वर्मा ने जिलाधिकारी से आवास विकास चौकी प्रभारी डीसी कुमार की भूमिका संदिग्ध बतायी| जिस पर डीएम ने एसपी से चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये| इस दौरान रीतेश वर्मा, विनय कटियार, सरजू कटियार, राजू यादव, राम किशन गुप्ता, विजय यादव, पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments