Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedउत्तर प्रदेश में फसल बर्बादी ने 51 किसानों की जान ली

उत्तर प्रदेश में फसल बर्बादी ने 51 किसानों की जान ली

farmarलखनऊ:उत्तर प्रदेश में फसलों के नुकसान से टूट चुके किसान सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। बेमौसम बारिश से बर्बाद किसानों की मौत का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में 51 और किसानों की जान चली गई।

कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील के गांव तिश्ती में किसान ओमप्रकाश मिश्रा की सोमवार की सुबह सदमे से मौत हो गई। 27 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी होनी थी। फर्रुखाबाद में नवाबगंज क्षेत्र के रायपुर निवासी किसान रामसिंह शाक्य की रविवार शाम सदमे में मौत हो गई। बांदा में भी एक किसान बद्री प्रसाद (45) की मौत। परिजनों ने फसल बरबादी को कारण बताया। महोबा में किसान के बेटे द्वारा आत्महत्या करने की भी सूचना है। सिद्धार्थनगर में किसान का शव पेड़ पर लटका मिला।

मैनपुरी में औंछा क्षेत्र के गांव चितई में किसान किशोरी लाल ने फसल बर्बादी से आहत होकर फांसी लगा ली शाहजहांपुर में आरसी मिशन के गांव चौडेरा में मान सिंह ने गर्रा नदी में कूदकर जान दे दी। फर्रुखाबाद मेंं कमालगंज के ग्राम मकरंदनगर बसहा निवासी देशराज सिंह और बांदा में पैलानी क्षेत्र के सिंधनपुर निवासी हरिनाथ ने फांसी लगा ली।

आगरा में फतेहपुर सीकरी के गांव रोजौली में गजेंद्र सिंह गेहूं कम पैदावार देखकर खेत में बेहोश हो गया, इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। फतेहाबाद के टोक अभयचंद में महावीर सिंह और जगनेर क्षेत्र के गुलाबगंज में ओमप्रकाश की सदमे में जान चली गई। मैनपुरी के गांव नगला सनेही में महेंद्र पाल और किशनी कस्बे के मुहल्ला गढ़ी में गयादीन की मौत हो गई। बरेली मेंभुता क्षेत्र के गांव करेना में बिहारीलाल गंगवार, शाहजहांपुर में तिलहर के हदीरा हरदासपुर गांव में मंगल सिंह, बदायूं में दातागंज के सिसइया गांव में किसान कट्टे की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। अलीगढ़ में पिसावा क्षेत्र के गांव बिजना की नगलिया में पांच लाख रुपये के कर्जदार संतराम चल बसे। हरदुआगंज के गांव बरौठा में जमील अहमद भी चारपाई पर मृत मिले। रामपुर के मसवासी क्षेत्र के रहमतगंज गांव में नन्हे सिंह सदमा नहीं झेल सके।

मेरठ में खरखौदा क्षेत्र के पांची गांव में बागेराम पाल व हस्तिनापुर के दरियापुर में प्रवीण, नोएडा के रबूपुरा के भुन्ना तगा गांव में देवदत्त और बागपत के दाहा के टीकरी गांव में ऋषिपाल भी सदमे में चल बसे।

इलाहाबाद में जसरा के मौहरिया गांव में आहद रामचन्द्र पटेल व सोरांव क्षेत्र के उल्दा गांव निवासी सुल्तान उर्फ मुन्ना की मौत हो गई। थरवई क्षेत्र के टिकुरी मनसैता गांव में विजयनाथ यादव दिल का दौरा पडऩे से चल बसे। प्रतापगढ़ में लालगंज क्षेत्र के ग्राम राहा टीकर निवासी दल बहादुर ङ्क्षसह ने दम तोड़ दिया। कौशांबी में सिराथू के अनेठा निवासी रामसजीवन ने हार्ट अटैक से खेत में ही दम तोड़ दिया। मंझनपुर तहसील के भद्दुरपुर निवासी शिवङ्क्षककर पांडेय खेत से लौटे तो सीने में तेज दर्द था। अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

हरदोई में टडिय़ावां निवासी जयजयराम, हरपालपुर क्षेत्र के पलिया निवासी श्रीकृष्ण, गिरउआ मजरा कठेठा निवासी छोटेलाल की मौत हो गई। फर्रुखाबाद में अमृतपुर के पिथनापुर गांव निवासी आनंद कुमार की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। कानपुर देहात में मदियापुर गांव निवासी मानचंद्र व डेरापुर के डुडौली गांव के निवासी रामबाबू शुक्ला की रविवार को सदमे से मौत हो गई। सुल्तानपुर में कूरेभार के एकलखी गांव में जोखू, बाराबंकी में फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम चिरैया मजरे सौरंगा निवासी ननकू व गौरासैलक गांव के निवासी शंकर की सदमे ने जान ले ली। फैजाबाद में महराजगंज क्षेत्र के अरवत गांव में जगदंबा ङ्क्षसह तथा दुगवां गांव निवासी सुभाष चंद्र पांडेय, मिल्कीपुर क्षेत्र के चंदीपुर नगहरा गांव में रामानंद की मौत हो गई।

मऊ जिले के छोटी बकवल निवासी बटाईदार चंद्रदेव यादव की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। देवरिया में गौरीबाजार के दीवान पोखरा गांव में मड़ाई के दौरान कम पैदावार देखकर दूधनाथ की मौत हो गई। रुद्रपुर क्षेत्र के फतेहपुर गांव की शान्ति ने भी कम उत्पादन देख दम तोड़ दिया। सिद्धार्थनगर में मिश्रौलिया क्षेत्र के ग्राम खैर खास टोला मौर्या डीह निवासी बृजलाल, संतकबीर नगर के धनघटा में बरौली के राहत और दशरथ की मौत हो गई। शामली के गांव गागौर में किसान संजीव खूबियान की सदमे से मौत हो गई। मीरजापुर में मडि़हान क्षेत्र के लालपुर नौडिहा गांव में शिवनाथ, भदोही के रामरायपुर निवासी सूर्यबली पाल खेत में ही चल बसे। गाजीपुर में सैदपुर के धुर्वाजुन गांव निवासी लेढ़ा राजभर की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments