पीएम ने भेजा आजम को हिंदू बनाने का मैसेज : शानू

Uncategorized

aajma modiरामपुर: कैबिनेट मंत्री आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आजम खां को हिंदू बनाने का मैसेज आया है। इस मैसेज में कहा गया है कि आजम हिंदू धर्म अपनाते हैं तो उन्हें पहले उपराष्ट्रपति बनाया जाएगा और बाद में राष्ट्रपति बना दिया जाएगा। भाजपा ऐसी हरकतें भी कर रही है। हालांकि उन्होंने मैसेज का माध्यम नहीं बताया।

रामपुर की वाल्मीकि बस्ती में विवाद के बाद शानू और अल्पसंख्यक आयोग सदस्य आसिम राजा पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि बस्ती के बाशिंदे अदालत से कानूनी लड़ाई हार चुके हैं, लेकिन इसे सांप्रदायिक रंग देकर माहौल बिगाडऩे की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को धर्म से जोडऩा सरासर गलत है। वाल्मीकि बस्ती के लोग अपनी मर्जी से किसी भी धर्म को अपना सकते हैं, जिससे अतिक्रमण हटने और न हटने का कोई मतलब नहीं है।

रामपुर प्रकरण को लेकर सतर्कता

अमरोहा में आज दिल्ली की तरफ से रामपुर की तरफ जाने वाले किसी वाहन में उलेमा के जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। ऐसे में सिर्फ हाइवे ही नहीं, बल्कि संपर्क मार्गों पर भी पुलिस ने हर वाहन में उलेमा को तलाशा। सूचना के मुताबिक धर्म परिवर्तन कराने के लिए कुछ उलेमा के दिल्ली से रामपुर पहुंचने की जानकारी प्रशासन को मिली थी, जिसमें एक बड़े उलेमा का नाम भी शामिल था। यह और बात है कि अधिकारियों ने उनका नाम नहीं बताया, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि वह दिल्ली से रामपुर जाने के लिए निकले थे, जिन्हें तलाश करने के लिए ब्रजघाट चौकी के बाद गजरौला चौपला व झनकपुरी चौकी पर गजरौला पुलिस ने सघन चेकिंग की। बाइक, कार, ट्रक, रोडवेज बस व अन्य सभी वाहनों को रोक-रोक कर तलाशी ली गई। अपर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार गौतम ने पहले तो जोया तथा बाद में जिवाई पुलिस चौकी पर खुद चेकिंग कराई। रोडवेज की बसें रोक कर उनमें खुद तलाशी ली। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से मिले आदेश पर अचानक चेकिंग अभियान चलाया गया था। रामपुर प्रकरण को लेकर सतर्कता बरतने का आदेश था।