अम्बेडकर के संबिधान ने सभी धर्म व जाति का हित किया:स्वतंत्र देव

Uncategorized

ambedkar-bjp1फर्रुखाबाद: डॉ० भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिन समारोह के अवसर पर पंहुचे भाजापा के प्रदेश महामंत्री व प्रदेश सदस्यता प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने अम्बेडकर को एक अच्छा संबिधान का निर्माता बताया| उन्होंने कहा की डॉ० अम्बेडकर ने एक यैसे संबिधान की रचना की जिसमे सभी धर्म व जाति के लोगो को फायदा पंहुचा है|

ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में आयोजित भाजापा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंहुचे स्वतंत्र देव सिंह व सांसद मुकेश राजपूत ने भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि बाबा साहब ने समाज के दबे कुचले लोगो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किये| उन्होंने समाज को एक नई दिशा प्रदान कि| उनके द्वारा रचित संबिधान में समाज के सभी वर्गो का हित छिपा है| बाबा साहब के द्वारा बनाये गये संबिधान से ही सभी वर्गो को सत्ता में भागीदारी मिली है|

कार्यक्रम में पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, पूर्व विधायक सुशील शाक्य. मिथिलेश अग्रवाल, सुव्रत पाठक, प्रांशु दत्त द्विवेदी, सत्यपाल सिंह, शैलेन्द्र राठौर, पवन गौतम, प्रदीप सक्सेना अमर सिंह खटिक,ममता सक्सेना, प्रभात अवस्थी, रामवीर शुक्ला, संदेश राजपूत, शिवांग रस्तोगी,जिला मंत्री वीरेंद्र कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे| कार्यक्रम का संचालन जिला महामत्री विमल कटियार ने किया|

युवा मोर्चा ने भी मनाया अम्बेडकर का जन्मदिन
भाजयुमो ने भीकमपुरा दलित बस्ती में भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिन सामजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया| इस दौरान संजू शर्मा, अंकित पाठक, शैलेन्द्र राजपूत, राजन वाल्मीकि, शिवम् दुबे, अमित पाठक, प्रकाश खटिक आदि मौजद रहे|