अब दोबारा सत्ता में नहीं आएगी समाजवादी पार्टी : मायावती

Uncategorized

21may2010bspलखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का दावा है कि समाजवादी पार्टी को अब दोबारा उत्तर प्रदेश की सत्ता नहीं मिलेगी। लखनऊ में भारत के संविधान के निर्माता माने जाने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर की 124वीं जयंती पर मायावती ने लोगों को भरोसा दिलाया कि बसपा फिर से उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी। मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग मेरे तथा कांशीराम के बारे में अफवाह फैला रहे हैं। सपा सरकार अब दोबारा सत्ता में नही आएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और केंद्र में भाजपा की सरकार की हालत बेहद खराब है। मायावती ने हिंदू के साथ मुस्लिम को भी सलाह दी कि दोनों धर्म के लोग भाईचारे को मजबूत करें। अब विरोधी पार्टिया भाईचारे को तोडऩे की कोशिश कर रही हैं। साम्प्रदायिक दंगे के प्रति अभी से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव में बीजेपी तथा आरएसएस दलितों के हितैषी दिखते हैं। भाजपा के साïथ आरएसएस बाबा साहब को हिदुंवादी दिखाती है। यह सब गरीबों के लिए कुछ नही करती हैं। गरीबों व पिछड़ों को हिंदुत्व के बहकावे में नही आना चाहिए

इसके बाद मायावती के निशाने पर मीडिया रही। उन्होंने कहा कि अच्छी बात कहने पर टीवी चैनल आरोप लगाते है। अब तो सरकार की ओर से चैनलों को गलत खबर दिखाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह जातिवाद मानसिकता नही है तो क्या है। मेरे परिवार का कोई राजनीति में नही है। मेरे राजनीति में होने से क्या घरवाले बिजनेस नही करेंगे।