जर्मनी के हनोवर पहुंचे मोदी, मेक इन इंडिया पर होगा जोर

Uncategorized

modiनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नौ दिवसीय विदेश दौरे के पहले पड़ाव यानी फ्रांस की सफल यात्रा के बाद जर्मनी पहुंच चुके हैं। जर्मनी के हनोवर में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय कंपनियों के सीईओ और जर्मन कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की।

इसके बाद पीएम मोदी शाम 7:30 बजे सिटी हॉल में गांधी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। और रात 9:20 बजे दुनिया के सबसे बड़े हैनोवर मैसे औद्योगिक मेल का उद्घाटन करेंगे यहां, उनके साथ जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भी होंगी। इसके बाद रात 11 बजे पीएम मोदी जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ डिनर करेंगे।

प्रधानमंत्री जर्मनी में सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते सूर्या बोस से भी मुलाकात करेंगे। हाल ही में नेता जी के परिवारवालों की जासूसी की खबर आने के बाद इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी की जर्मनी यात्रा का मकसद मुख्य तौर पर निवेश को बढ़ावा देना है। पीएम मोदी अपनी यात्रा के जरिए मैन्युफैक्चमरिंग, क्लीन एनर्जी स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में जर्मन निवेश को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे।

पीएम मोदी यूरोप में भारतीय निर्यात को बढ़ाने के लिए जर्मनी के रास्ते खोलने पर जोर दे रहे हैं। हैनोवर मैसे औद्योगिक मेले के जरिए ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को दुनियाभर में पहुंचाना चाहते हैं। औद्योगिक मेले के साझेदार देश के रूप में ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत देश में निवेश लाना चाहते हैं। गौरतलब है कि दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिक मेले में 300 से ज्यादा भारतीय कंपनियां भी शिरकत करने जा रही हैं।