चूल्हे की चिंगारी से 24 घर जलाकर राख

Uncategorized

AAG 2फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के गांव इकलहरा में चूल्हे की आग ने 24 घरो को राख कर दिया। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गांव के करू के घर रिस्तेदार आये थे| उनके लिए शाम को खाना पकाया जा रहा था| तभी अचानक दाल में झौका लगाते समय आग ने बिकराल रूप ले लिया| आग ने करू के छप्पर को अपनी गिरफ्त में ले लिया| गांव के अधिकांश पुरुष खेतों पर काम करने गये थे।कुछ देर में ही एक के बाद दो, दो के बाद चार और चार के बाद चौवीस घर जलने लगे| घर में बैठे महिलाये व मासूम बच्चे घर से भाग कर खुले में आ गये| ग्रामीणों ने खुद आग पर बमुश्किल काबू पाया|

घटना की सूचना पर कंपिल के दरोगा सुधीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस की सूचना पर करीब 6 बजे फायर बिग्रेड की छोटी गाड़ी पहुंची। तब तक ग्रामीण ही आग बुझाने को जूझते रहे।आग में शौकत,अच्छन,अफसर,ननकू,इसरत अली,मुशर्रफ, नन्हें,करू, मुखिया, आजाद,अब्दुल राजिक, मोमिनजादी,असरफ अली,रईस अहमद, डब्ले, रियाजुद्दीन, मीसर अली व रसीद सहित करीब दो दर्जन ग्रामीणों के घर व उनका सामान जलकर खाक हो गया। आग में ग्रामीणों के नकदी, जेबर आदि लाखो रुपये का माल जलकर राख हो गया|