Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedदबंगों की मदद करने वाले एसओ की एसपी से शिकायत

दबंगों की मदद करने वाले एसओ की एसपी से शिकायत

फर्रुखाबाद: थाना अध्यक्ष नवाबगंज के पक्षपात पूर्ण रवैये से पीड़ित दर्जनों ग्रामीण आज पुलिस मुख्यालय पहुचें तथा एसओ की कारगुजारी के बारे में एसपी से शिकायत की|

ग्राम पुठरी के अनिरुद्ध सिंह रामप्रकाश विजय सिंह रामऔतार प्रेमपाल आदि ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि गाँव के दबंगों ने बीते दिन पचासों फायरिंग करके दहशत फैलाई| जमीन पर खोखे पड़े होने के फोटो भी पुलिस अधीक्षक को दिए गए|

एसओ पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने दबंगों के साथ पक्षपात करके उनके विरुद्ध मारपीट की साधारण एनसीआर दर्ज कर ली और शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तारी दर्शा दी| जिसके कारण वह लोग जमानत पर छूट कर शाम को घर पहुँच गए|

एसपी को बताया गया कि दबंगों का गाँव में इतना खौफ है कि चौकीदार भी उनका नाम लेने से डरता है| आयेदिन फायरिंग किये जाने से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है गाँव में अवैध असलाहों को जब्त करने के लिए छापा मारने की मांग की गयी| एसपी डॉ के एजिलरशन ने फोन पर एसओ से जानकारी की तथा ग्रामीणों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments