डीएम को लोहिया अस्पताल की ओपीडी में डाक्टर मिले गायब

Uncategorized

DM NKS CHAUHAN IASफर्रुखाबाद : बुधवार सुबह जिलाधिकारी एनके एस चौहान ने लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया | निरिक्षण के दौरान डीएम को कई डाक्टर व कर्मचारी अनुपस्थित मिले।पूर्व में भी डीएम को निरीक्षण में दर्जनों कर्मचारी व डाक्टर अनुपस्थित मिले थे।

जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने सीडीओ श्री निवास शुक्ला के साथ लोहिया अस्पताल की ओपीडी में छापा मारा| उन्होंने सबसे पहले पर्चा काउंटर पर मरीजो की संख्या के विषय में भी जानकारी ली| सर्जन डा.कमलेश शर्मा अपने कक्ष में बैठे थे, जबकि फिजीशियन डा.अशोक कुमार का कक्ष खाली था। उसके बाद डीएम ने सीधे सीएमएस कक्ष में पहुंचकर डाक्टरों व कर्मचारियों के उपस्थित रजिस्टर कब्जे में लेकर पूछताछ की। डा.राजेश तिवारी व डा.अजय कुमार सीएमएस के कक्ष में बैठे मिले। उस समय तक ड्यूटी पर न आने वाले डाक्टरों व कर्मचारियों को उपस्थिति पंजिका पर अनुपस्थित दर्ज कर दिया।

डीएम को डॉ० राजेश तिवारी ने बताया कि रात में ड्यूटी करने से कुछ डाक्टरों के आने में विलंब हो गया है।इसके कुछ समय के बाद सीएमएस डॉ० रतन कुमार भी पंहुच गये तो जिलाधिकारी ने देर से आने पर सीएमएस पर भी नाराजगी जताई| डीएम अनुपस्थित डाक्टरों व कर्मचारियों के नाम नोटकर झल्लाते हुए अस्पताल से चले गए।