गार्ड ने की थी पेट्रोल पम्प चौकीदार की हत्या, गिरफ्तार

Uncategorized

ram snkarफर्रूखाबाद:बीती सोमबार की रात सर पर हमलाकर मौत के घाट उतरे गये चौकीदार का हत्यारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| लेकिन उसका भाई अभी भी पुलिस की पंजे से बाहर है|

सपा महानगर अध्यक्ष विश्वास गुप्ता के पेट्रोल पम्प पर मारे गये जनपद हरदोई के खितौली सवायजपुर निवासी 55 वर्षीय रामकुमार अग्निहोत्री पुत्र भगवान दयाल के परिजनों ने पम्प के गार्ड कप्तान सिंह के पुत्र रनपाल सिंह उर्फ भोला एवं किशनपाल सिंह के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी थी| जिसमे पुलिस ने आरोपी सुरक्षागार्ड किशनपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

विश्वास गुप्ता ने पेट्रोल पम्प के लिये जमींन किशनपाल व भोला से खरीदी थी| जिसमे आरोपी भोला अपना टेम्पो खड़ा करता था जिसको लेकर अक्सर रामकुमार अग्निहोत्री से उसका विवाद होता रहता था| बीती रात इसी विवाद के चलते लाठी मरकर चौकीदार को मौत के घाट उतारा दिया गया|