फर्रुखाबाद : बीते दिनों हुई इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का 30 मार्च सोमबार से मूल्यांकन शुरू होने जा रहा है| जिसके जिले नगर के तीन इंटर कालेजो का चयन किया गया है जिसमे 616 परीक्षको की तैनाती की गयी है|
नगर में रस्तोगीइंटर कालेज, जीजीआईसी व जीआईसी फतेहगढ़ में मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। जिसमे बोर्ड की तरह से 616 परीक्षकों व 66 प्रधान परीक्षकों की नियुक्ति की गयी है| वही माध्मिक शिक्षक संघ मूल्यांकन प्रक्रिया का विरोध करने की तैयारी भी चल रही है| प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 30, 31 मार्च व 1 अप्रैल को मूल्यांकन प्रक्रिया का विरोध किया जाएगा।