फर्रुखाबाद: बीते कई महीनों से शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास निवासी नवीन कटियार व बीएसएनएल कर्मी जागेश्वर वर्मा के मकान के आगे बने मन्दिर को तोड़कर मूर्ति गायब करने को लेकर विवाद चल रहा है| रविवार को पुन: एक बार विवाद की स्थित बन गयी| पुलिस ने पंहुचकर मामले में जाँच की|
बीते 23 अगस्त 2014 को बीएसएनएल कालोनी के पीछे आवास विकास में देवी व शिव मन्दिर को तोड़कर मूर्ति गायब करने का मामला सामने आया था| जिसमे नवीन नवीन कटियार ने बीएसएनएल कर्मी जागेश्वर वर्मा एवं नीलिमा राजपूत के खिलाफ मूर्ति चोरी करने की रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी| जिस में पुलिस जाँच कर रही है| टूटे मन्दिर को चंदा देकर पुन: बना दिया गया| लेकिन विवाद थमने का नाम नही ले रहा है|
रविवार को नवीन कटियार ने अपने सहयोगियों के साथ फिर हंगामा कर दिया| मकान मालिक जागेश्वर वर्मा मन्दिर के पीछे अपना मकान बना रहे है| रविवार को दो मंजिल पर काम चल रहा था| जागेश्वर वर्मा ने मन्दिर की तरफ वाली दीवार पर दरवाजे व खिड़की लगा दी| जिस पर मोहल्ले के लोग आपत्ति करने लगे आक्रोशित लोगो ने हंगामा कर दिया| कुछ देर बाद शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| और काम रुका दिया| पुलिस मामले की जाँच कर रही है|