गुजरात पुलिस का असलहों के तस्कर के घर छापा

Uncategorized

raju1फर्रुखाबाद : गुरुवार को गुजरात के डिशा थाना उत्तर में तैनात दरोगा विशाल ए शाह ने मोहल्ला खतराना निवासी दिनेश शुक्ला के मकान में परिवार समेत किराये पर रह रहे चाट विक्रेता विजय उर्फ राजू भारद्वाज छापा मारा| पुलिस के अनुसार राजू का नाम असलहो कि तस्करी में सामने आया है|

जिस समय गुजरात पुलिस राजू के घर दबिश देने गयी उस समय मकान का दरवाजा बंद था।पता चला है कि पुलिस आने कि भनक उसे पहले ही लग गयी थी जिससे वह छत से कूदकर भाग गया। गुजरात पुलिस ने राजू की उसकी पत्नी अनीता और मां कमला भारद्वाज से पूछताछ की।लेकिन पुलिस को कोई खास हाथ नहीं लगा| जिसके बाद पुलिस ने राजू की साहबगंज चौराहा सुतहट़्टी मार्ग स्थित दुकान पर भी छापेमारी की| लेकिन दुकान पहले से ही बंद थी|

गुजरात पुलिस के दरोगा विशाल ए शाह ने बताया कि उन्होंने 23 दिसंबर 2014 को फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंगूरीबाग निवासी लक्ष्मी नारायण गुप्ता के पुत्र संतोष कुमार गुप्ता को डिशा रोडवेज बस स्टेशन से दो पिस्टल व 20 कारतूस समेत गिरफ्तार किया था। इसमें एक पिस्टल देशी थी, जबकि दूसरी पिस्टल फैक्ट्री मेड थी। पूछताछ में संतोष ने जानकारी दी कि राजू भारद्वाज असलहों की तस्करी का मास्टर माइंड है। वह बाहरी प्रांतों में सीधे सौदेबाजी कर असलहे सप्लाई करता है। राजू ने ही संतोष को पिस्टल व कारतूस देकर राजस्थान के शहर भीनमाल में एक व्यक्ति को सप्लाई देने भेजा था, लेकिन संतोष गुजरात पुलिस के हत्थे चढ़ गया।