Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकिशोरी से अमरुद के बाग में बलात्कार का प्रयास

किशोरी से अमरुद के बाग में बलात्कार का प्रयास

girl copyफर्रुखाबाद:(कमालगंज) अपने पिता को खेतो में खाना देकर लौट रही थाना क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर निवासी एक 13 वर्षीय किशोरी को एक अमरुद के बाग़ में खींचकर उससे बलात्कार झरने का प्रयास किया गया|

पीड़ित के परिजनों ने थाने में ही गयी तहरीर में खा गया है की पीड़िता अपने पिता को रेती में भोजन देकर वापस लौट रही थी| तब तभी रास्ते में गुरुदयाल के खेत के निकट पहले से घात लगाये बैठे राजीव वर्मा ने उसे अमरुद के बाग़ में खीच लिया| उसके साथ जबरदस्ती करने कि कोशिश कि| किशोरी के चीखने पर ऊधर से निकल रहे कुछ राहगीरों ने आरोपी को ललकारा तो आरोपी भाग गये| घटना की सूचना पीडिता ने पाने परिजनों को दी|

जब परिजन इसकी शिकायत करने राजीव के घर गये तो पता कि परिजनों पर आरोपी भाग गया| घटना के सम्बन्ध में थाना पुलिस को सूचित किया गया| दरोगा आरके सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गयी है जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही कि जाएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments