Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorized‘लौंडिया हमको सिखा रही है, मेरे पास वर्दी नहीं वर्दा है’

‘लौंडिया हमको सिखा रही है, मेरे पास वर्दी नहीं वर्दा है’

uppमथुरा: यूपी पुलिस के तो कई किस्से हमें आए दिन सुनने को मिलते हैं। ताजा मामला मथुरा का है जहां एक पुलिसवाले ने अपनी वर्दी के रौब में सारी सीमाएं पार कर दीं। इस पुलिसवाले ने थाने में लेटर देने आई महिला पोस्टमैन से खूब बदसलूकी की। इस महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने उन्हें लेटर रिसीव करने को कह दिया।

मथुरा के थाना गोर्वधन में तैनात पुलिस अफसर नवाब सिंह को लेटर रिसीव करने की बात इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने अपनी नवाबी दिखाते हुए पहले तो उसे फटकारा और फिर रजिस्ट्री उसके मुंह पर दे मारी और वहां से चले जाने को कहा। यही नहीं उसे डांटते हुए कहा कि ‘लोैंडिया हमको सिखा रही है… मेरे पास वर्दी नहीं वर्दा है।

पीड़ित महिला पोस्टमैन ने पुलिसवाले को वर्दी की धौंस ना दिखाने की बात कही और एक बार फिर अपनी ड्यूटी का हवाला देते हुए रिसीविंग की बात दोहरा दी। इसके बाद तो नवाब सिंह ने अपना आपा खोते हुए पीड़ित के साथ जमकर बदसलूकी की। 13 मार्च को हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें ये पुलिस वाला पीड़िता को धमका रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments