Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपत्नी के मायके जाने से परेशान अधेड़ फांसी पर झूला

पत्नी के मायके जाने से परेशान अधेड़ फांसी पर झूला

fanshiफर्रुखाबाद:(कमालगंज)थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोहिया नगर निवासी (40) वर्षीय किशनलाल ने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पत्नी झगड़ा करके मायके चली गयी थी| जिसके चलते परेशान होकर उसने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया| सूचना पर पहुंचे दरोगा सीएल दिवाकर ने शव को उतरवाया

मृतक के अनुसार दस दिन पूर्व किशनलाल की पत्नी झगड़कर मायके चली गई थी। सोमवार रात किशनलाल की पत्नी से मोबाइल पर बात हुई। इसके बाद उसने मां प्रेमादेवी के साथ खाना खाया तथा कमरे में जाकर लेट गया। घर के बाहर पड़ी झोपड़ी में पिता रामनाथ व मां लेटी थीं। देर रात पिता ने किशनलाल को आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर कमरे का दरवाजा खोला तो वह अंदर से बंद था। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे में शव लटका हुआ था। । दरोगा केबी तिवारी ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

किशनलाल की शादी करीब 20 वर्ष पूर्व हुई थी। दो पुत्र व एक पुत्री है। परिजन शव पर बिलख कर रोते रहे। डा.नितिन बाजपेयी ने किशनलाल के शव का पोस्टमार्टम किया। सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगने से श्वांस नली अवरुद्ध होने से मौत होना बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments