गोली मारने के आरोप में चार पर मुकदमा

Uncategorized

uppफर्रुखाबाद:मोहम्मदाबाद: बीते दिन वकील उमेश यादव को गोली मारने के मामले में पत्रकार सहित चार लोगो पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस मामले की जाँच कर रही है| वही पत्रकारों ने बैठक कर झूठा मुकदमा दर्ज कराये जाने की बात कही है|

बीते शनिवार देर रात फतेहगढ़ के मोहल्ला जाफरी निवासी वकील उमेश यादव गोली लगने से घायल हो गए थे| उन्होंने को गोली मारने के मामले में भोपतपट्टी निवासी एक स्थानीय समाचार पत्र के संपादक व उनके एक साथी के साथ-साथ फतेहगढ़ के मूकबधिर विद्यालय भरखामऊ निवासी उपेंद्र यादव व मोहल्ला भूसा मंडी निवासी राहुल उर्फ बंगाली के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज करा दिया|

संपादक पर मुकदमा दर्ज गॉन के बाद पत्रकारों व मीडिया कर्मियों ने आपात बैठक बुलाकर रणनीति बनायी| संपादक का कहना है की उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है| मिडिया कर्मियों ने आर-पार की लड़ाई का भरोसा दिया है| उधर पुलिस के बड़े अधिकारियो ने भी मामले को संज्ञान में लिया है|