फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मंजूलता यादव उर्फ़ श्यामा देवी ने अपना कीमती वोट बसपा प्रत्याशी को दे दिया जिसके कारण ही उन्हें एक वोट तक नहीं मिला|
सपा विधायक नरेन्द्र सिंह यादव की भाभी मंजूलता, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष द्रुगपाल सिंह यादव बाबी, पार्टी के वरिष्ठ नेता राम प्रकाश उर्फ़ कल्लू यादव की पत्नी गुड्डी तथा रावेन्द्र उर्फ़ छुन्ने यादव के साथ वोट डाला| शरू से ही उनको चुनाव के हंसिये पर माना जा रहा था|
किसी ने यह सपने में भी नहीं सोंचा था कि सपा प्रत्याशी अपना वोट प्रबल विरोधी बसपा पार्टी को दे देगा| मतदान करने के बाद किसी भी वोटर के चेहरे पर रौनक नहीं थी| मंजूलता के साथ सपा नेता बाबी ने भी अपना वोट बसपा को दे दिया|
मंजू ने चुनाव हारने का भी रिकार्ड बनाया
प्रत्याशी मंजूलता ने लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष पद का तीसरी बार चुनाव हारने का रिकार्ड बनाया है| सपा की टिकट के लिए डॉ अनीता के आवेदन करने पर उन्ही का ही एक मात्र नाम पैनल में भेजा गया था|
बताया जाता है कि विधायक नरेन्द्र सिंह यादव सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को विधायक पद से इस्तीफा देने तक का दवाव डालकर भाभी के लिए टिकट ले आए थे|
मंजू ने झूंठा दिया था आशीर्वाद
सपा प्रत्याशी मंजूलता जब मतदान करने के लिए केंद्र के बाहर खड़ी थी उसी समय जनक्रांति पार्टी की प्रत्याशी डॉ अनीता यादव के पति डॉ अनार सिंह यादव ने मंजूलता के पैर छुये तो यही समझा गया कि मंजूलता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दे दिया|
इसी द्रश्य को देखने के बाद अधिकारियों से शिकायत की गयी कि वोटरों को प्रभावित किया जा रहा है| अधिकारियों के निर्देश पर वोटरों के पास मौजूद अन्य लोगों को हटा दिया गया| बाद में डॉ अनार सिंह यादव ने बताया कि मैंने सम्माननीय होने के कारण पैर छूए थे चुनाव के कारण नहीं|