गाँधी प्रतिमा पर सर्वोदयीजनों ने किया यज्ञ

Uncategorized

smफर्रुखाबाद: न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू के द्वारा महात्मा गाँधी के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी करने से नाराज सर्वोदय मंडल के कार्यकर्ताओ ने टाउन हाल स्थित गाँधी प्रतिमा पर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया|

संगठन के महामंत्री लक्ष्मण सिंह ने कहा की गाँधी जी ने हथियारों के बल पर नही बल्कि सत्य, अहिंसा, प्रेम से अदम्य शक्तियों को हरा दिया| उन्होंने कहा की लन्दन में गाँधी की मूर्ति का अनावरण किया| वही भारत के ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के द्वारा उन्हके विषय में अशोभनीय टिप्पणी करना खेदजंनक है| प्रो० कृष्ण कान्त गुप्ता ने कहा कि बापू ने स्वत्रंता की चाह देश के अंतिम जन तक के ह्रदय में जाग्रत की थी| उनके लिये गलत बयानवाजी देश की जनता बर्दाश्त नही करेगी|

इस दौरान मुन्ना लाल राजपूत, नरेश गाँधी, विकार्न्त सिन्हा, शिवदीन, दिवाकर नन्द दुबे, देवकी नंदन गंगवार, हनुमान प्रसाद आदि मौजूद रहे|