सहायक बैंक प्रबंधक को पीटा

Uncategorized

sudhirफर्रुखाबाद:(नवाबगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम गनीपुर जोगपुर स्थित बैंक आफ इंडिया के सहायक बैंक प्रबंधक उमेश रायपा के साथ गांव अठरुइया निवासी सुधीर सिंह ने मारपीट कर दी| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस ने घटना की जाँच की|

गुरुवार सुबह सुधीर सिंह बैंक आये और अपने खाते पर एटीएम कार्ड जारी करने को सहायक प्रबंधक से कहा। जिस पर उन्होंने फार्म भरकर लाने के बाद ही एटीएम जारी करने की बात कही| फार्म भरने के बाद उन्होंने फार्म सत्यापन के लिए दूसरे पटल पर भेजा| जब सुधीर दोबारा फार्म लेकर आया तो पर भीड़ लग गयी थी| सुधीर ने जल्द काम करने का दबाब बनाया तो मना कर दियाऔर थोड़ी देर में आने को कहा| इससे विवाद शुरू हो गया| सुधीर ने अपने साथी सत्यपाल के साथ आकर सहायक बैंक प्रबंधक के साथ अभद्रता के साथ मारपीट कर दी|

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर सुधीर एवं सत्यपाल को दबोच लियाऔर उन्हें थाने ले आई। सहायक प्रबंधक उमेश रायपा ने सुधीर सिंह एवं सत्यपाल सिंह के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर सहायक प्रबंधक को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेज दिया। विवाद से एक घंटे तक बैंक में काम रुका रहा।

थानाध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया है। इस लिए पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को छोड़ दिया गया है।