इंटरनेट पर ही कबूल है, कबूल है, कबूल है

Uncategorized

09_03_2015-09_up_02लखनऊ: इंटरनेट में टू जी तथा थ्री जी के दौर में अब निकाह भी लैपटॉप पर हो रहा है। बात महानगर तथा शहरों की नहीं है, मामला तो गांव पर पैर पसार चुका है। बुलंदशहर के स्याना में एक युवती ने इंटरनेट के माध्यम से निकाह कर लिया।

बुलंदशहर के स्याना में अपने निकाह में पहुंचने में नाकाम शौहर को बिना निराशा के इंटरनेट के जरिए लैपटाप पर जीवन संगिनी चुनने का मौका बड़ी आसानी से मिल गया। स्याना के मोहल्ला चौधरियान के मरहूम चौधरी जावेद की दो बेटियों का निकाह शनिवार को शारदा फार्म हाउस में होना तय था। एक बेटी शायमा की बरात मेरठ के किठौर क्षेत्र के ग्राम ढिसौरा से निर्धारित समय पर दूल्हे परवेज के साथ पहुंच गई, जबकि दूसरी बेटी निदा की बरात हापुड़ के ग्राम तोड़ी से पहुंच गई, लेकिन छुट्टी न मिल पाने के कारण दूल्हे मियां कफील साहब सऊदी अरब से अपने निकाह में शरीक होने नहीं पहुंच सके।

जमाना इंटरनेट का है तो फिर घबराना कैसा। निकाह की सभी रस्में बड़े मजे से पूरी की गईं तथा लैपटाप पर मौजूद दूल्हे मियां ने समय पर सभी फर्ज पूरे किए। नगर में मार्डन शादी चर्चा का विषय रही। बिना दूल्हे मियां के सभी बरातियों ने मजे के साथ शादी में हिस्सा लिया। परिवार के लोगों ने भी खुशी-खुशी बेटी को परिवार के लोगों को विदा किया। यहां पर मस्जिद तकियावाला के इमाम मुजम्मिल ने निकाह की रस्म पूरी कराई।