फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी एनकेएस चौहान कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।अवसर पर कर्मचारी गुरुचरन दास ने ढपली बजाकर होली के गीत गाये।
जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने सभी को केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना करने की सलाह दी। उन्होंने प्राकृतिक रंगों का ही इस्तेमाल करने को कहा। अपर जिलाधिकारी मनोज ¨सघल ने कहा कि होली में सामाजिक बुराइयां दहन कर दी जायें। इस जियाउलहक ने गजल गाकर सद्भावना का रंग भरा। महाराम शाक्य ने अपनी रचनाओं से मिलजुलकर त्योहार मनाये जाने का महत्व बताया।
कार्यक्रम का आयोजन वीरेंद्र सिंह कटियार व शमशाद अहमद की ओर से किया गया था । एसडीएम सुनील वर्मा, लालजी मिश्र, भगवानदीन वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट एपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।