एक सैकड़ा लोगो को बीएसए ने बांटे चावल व कपड़े

Uncategorized

bsaफर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने गिहार बस्ती लकूला के लोगो को चावल व कपड़े वितरित किये| सभी को अपने बच्चे स्कूल भेजने की भी सलाह दी गयी|
sanjy tivavriआवास विकास में खोले गये गिहार बस्ती के बच्चो के लिए वैकल्पिक शिक्षा केंद्र पर पंहुचे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तकरीबन एक सैकड़ा लोगो को चावल व कपड़े वितरित किये| उन्होंने कहा की समाजवादी पेंशन के लिए शासनादेश आ गया है की जिसका बच्चा परिषदीय विधालय में नही पढ़ेगा उसे समाजवादी पेंशन नही मिलेगी| कार्यक्रम के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गिहार बस्ती के लोगो व अध्यापको के साथ होली भी खेली|

उन्होंने सभी को बच्चो की शिक्षा के साथ-साथ अच्छे रोजगार करने की भी अपील की| इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, प्रदीप यादव, कुलदीप यादव, बीना गौतम, संजीव कटियार, कृपाशंकर यादव, पंकज यादव आदि मौजूद रहे|