दारोगा को पीटकर बालू ट्राली छुड़ा ले गये खनन माफिया

Uncategorized

28_02_2015-sandmafiaलखनऊ: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के साथ अन्य लोग भी पुलिस के इकबाल को लगातार चुनौती दे रहे हैं। बस्ती में आज बालू खनन माफिया के साथ कुछ लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला बोला। यह लोग दारोगा की पिटाई करने के बाद बालू लदी ट्राली पुलिस से छीन ले गये।

बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा में बालू खनन माफियाओं ने आज दिन में करीब दो बजे पुलिस पर हमला बोल दिया। यह लोग पुलिस टीम के मुखिया एक दरोगा को पीटकर बालू लदी ट्रॉली छुड़ाकर ले गये। दर्जन भर से अधिक हमलावरों पर पुलिस ने दर्ज कराया एफआईआर। पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर लगेगा।

कुदरहा पुलिस चौकी के उप निरीक्षक ने आज पिपरपाती गाव में अवैध बालू खनन को रोकने की कोशिश की। वह बालू लदी ट्राली पकड़कर चौकी पर ले जा रहे थे। तभी दर्जन भर हमलावर पुलिस पार्टी को घेर लिया। इसके बाद यह लोग पुलिस टीम पर हमलावर हो गये। इन लोगों ने पुलिस टीम को काफी पीटा। संख्या में कम होने के कारण पुलिस की टीम ने मैदान छोड़ दिया। इसके बाद बालू माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गये। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।