संघ को जान लेने पर अच्छे काम के लिए अतिरिक्त श्रम की जरूरत नहीं: भागवत

Uncategorized

mohan-bhagwat_17_11_2014कानपुर : बिठूर में चल रहे आरएसएस के सम्मेलन के आखिरी दिन सर संघ चालक मोहन भागवत ने फिर शाखाओं और क्षेत्र के विस्तार पर जोर दिया और कहा कि संघ के बारे में लोग जानेंगे तो फिर देश में किसी अच्छे काम के लिए अलग से मेहनत करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। कानपुर प्रवास पर आए सर संघचालक बिठूर के महाराणा प्रताप इंजीनियङ्क्षरग कालेज में लगातार बैठकें कर रहे हैं। प्रवास के अंतिम दिन के सत्र क्षेत्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें उन्होंने एकता और समन्वय का पाठ पढ़ाया और कहा कि संघ के जितने आनुषंगिक संगठन हैं वह आपस में बैठकें कर एक दूसरे के साथ संपर्क और घर आना-जाना रखें। कोई मुद्दा आए तो एक साथ उसके पक्ष या विपक्ष में खड़े हो जाएं। ऐसे काम करें जिसमें संघ की नीतियों की छाप उजागर हो। तालमेल के अभाव से देश को नुकसान के कुछ उदाहरण भी दिये। सत्र की समाप्ति पर आज शाम सम्मेलन की समीक्षा के बाद भागवत कल कानपुर से प्रस्थान करेंगे।

सुन्नी उलमा और संघ नेता इंद्रेश मुलाकात

सुन्नी उलमा काउंसिल के सचिव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने संघ नेता इंद्रेश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उसने संघ नेता से से हिंदू राष्ट् मसला और स्वयंसेवक संघ की नीतियों से जुड़े छह सवाल पूछे। इस पर संघ नेता झुंझला गए और उनके सवालों के जवाब भी नहीं दिए। मुस्लिम नेताओं की उनसे कुछ नोकझोंक होने की जानकारी भी है।